हॅलो मैं कोरोना बोल रहा हूं.....  शेख खलील बेलदार

हॅलो मैं कोरोना बोल रहा हूं


अरे वही कोरोना जो विषाणु है, जहरीला कीटाणु है !
मैं भारत आने से कतराता था,
इसलिए चीन से अमेरिका, इटली, फ्रांस से इराक जा रहा था !


लेकिन मुझे भारत में लाया गया विमान से और बड़े सन्मान से !


कनिका कपूर के सहारे कई शहरों में घुमाया गया, नचाया गया !
राष्ट्रपति और सांसदों से भी मिलाया गया !


मेरे पांव नहीं है मैं मानव के सहारे मंदिर, गिरजाघर, गुरुद्वारे गया !
तब तक मैं विषाणु था, ज़हिरिला कीटाणु था !


किंतु एक दिन मै मरकज गया, 
यहां ऐसा तूफान हो गया 
मैं किटाणु से एका-एक मुसलमान हो गया !


मेरी आपसे बिन्ती है, मेरी समस्याओं को सुलझाइए !
मेरी पीड़ा को रवीश कुमार तक पहुंचाईये !
मुझे अपने जन्मभूमि पर जाना है, वहां तक पहुंचाईये !


क्योंकि लोगों ने सन्मानसे ताली और थाली बजाया है, 
मेरे नाम पर दीप जलाकर दिवाली मनाया है !


कुछ लोगों ने नाचा है दांडिया, मुझसे खतरनाक है यहां की मीडिया !


मैं परेशान हूं कि कैसे घर जाऊंगा, 
अगर जल्दी घर नहीं गया तो हिंदू - मुसलमान के शोर में ही मर जाऊंगा !


यह भारत, हिंदुस्तान, इंडिया है, 
मुझसे भी ज्यादा जहरीली यहां की मीडिया है !


मैंने कहा अरे खुद जाइए रवीश जी को अपनी दास्तां सुनाइए, 
वह बोला मैं नहीं जाऊंगा, सत्कार करने वालों की शिकायत कैसे कर पाऊंगा !


सरकार का एक प्लान है, 
हर समस्या का हल यहां मुसलमान है, 
और बड़ी समस्या हो तो उसका हल पाकिस्तान है !


इसलिए मेरे जन्म भूमि पर जाने का मार्ग बनाईए ,
मुझे आने वाली आफत से बचाइए ! 


मैं जान गया यह भारत, हिंदुस्तान, इंडिया है,
हम विषाणु से खतरनाक यहां की मीडिया है !


हॅलो मैं कोरोना बोल रहा हूं !


    शेख खलील बेलदार
       जिल्हा अध्यक्ष
   समाजवादी पार्टी हिंगोली



#stay_Home #stay_Safe